
शादी के पांच महीने बाद दोनों माता-पिता बनने को तैयार हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए हेजल ने कहा अभी हमने इस बारे में नहीं सोचा है. लेकिन अगर हमारी शादी हुई है, तो ये भी जरूर होगा. लेकिन युवराज बहुत ज्यादा ट्रैवल करते हैं. तो जब मैं प्रेग्नेंट होंगी तो युवराज मेरे साथ रहेंगे? पिछले साल नवंबर के महीने में क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस हेजल कीच शादी के बंधन में बंधे थे. आजकल IPL चल रहा है, और युवराज को सपोर्ट करने के लिए हेजल उनके साथ हर जगह ट्रैवल करती हैं.
हेजल से जब यह पूछा गया कि क्या शादी के बाद दोनों के बीच कुछ बदला है? इस पर हेजल ने कहा, हमारे बीच में वास्तव में कुछ भी नहीं बदला. मुझे लगता है कि हम दोनों एक-दूसरे के साथ विवाह के बंधन में बंध कर खुश हैं.
युवराज काफी व्यस्त रहते हैं. मैं उन्हें शादी से पहले इतने अच्छे से नहीं जानती था. हम वास्तव में वहीं हैं. हम दोनों एक-दूसरे के साथ सब कुछ शेयर करते हैं.'