
एक्ट्रेस जरीन खान इंटरनेशनल सुपर मॉडल के प्री फिनाले मे यहां आईं। जब वे एयरपोर्ट जा रही थीं तो फैन्स ने घेर लिया। भीड़ के बीच कुछ लड़कों का धक्का उन्हें लगा तो जरीन नाराज हो गईं और तुरंत पलटकर बोलीं, ऐसे लड़की को पुश करते हैं। इसके बाद उन्होंने मीडिया से भी बात नहीं की और किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया।
होटल के बाहर जरीन के काफी फैन्स जमा हो गए। फैन्स के बीच से होकर जरीन निकलीं तो उन्हें कुछ लड़कों का धक्का लग गया। धक्का लगने से जरीन नाराज हो गईं और तुरंत पलटकर बोलीं, ऐसे कोई लेडीज को पुश करता है क्या। इसके बाद वहीं सड़क पर खड़े होकर फैन्स को जमकर खरीखोटी सुनाई। इस बीच जरीन की सिक्यूरिटी में लगे बाउंसर भी वहां पहुंचे और उन्होंने भीड़ से जरीन को अलग किया। इसके बाद जरीन कार से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई।