
रॉजर, बॉन्ड का किरदार निभाने वाले तीसरे एक्टर थे और 1973 से 1985 तक उन्होनें इस किरदार को निभाया. 'दि स्पाई हू लव्ड मी' और 'लिव एंड लेट डाई' जैसी सुपरहिट बॉन्ड फ़िल्मों में उन्होंने काम किया था. शॉ कोनरी जैसे दमदार एक्टर के बाद जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले एक्टर रॉजर को लोगों ने उन्हें बॉन्ड के रूप में काफी पसंद किया था. रॉजर ने जेम्स बॉन्ड के अलावा मशहूर जासूसी टीवी सीरीज़ 'दि सेंट' में भी काम किया था, जिसमें उनके किरदार साईमन टेंपलर को आज भी याद किया जाता है.
एक्टर रॉजर मूर कैंसर से पीड़ित थे और उनके साथ रह रहे उनके परिवार ने इसकी घोषणा की. उन्हें लोक कल्याण और समाज सेवा के लिए नाईटहुड की उपाधि दी गई थी और वो बेहद सम्मानित व्यक्ति थे. रॉजर मूर के परिवार ने ट्विटर पर इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए एक पत्र डाला.