100 किलो की Zareen Khan में SALMAN को नजर आती थी Katrina Kaif

बॉलीवुड एक्ट्रेस Zareen Khan का आज जन्मदिन है। ज़रीन को हमारी तरफ से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। 14 मई 1987 में जन्मी ज़रीन खान आज पूरे 29 साल की हो गई हैं। जरीन खान ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म Hate story 3 में अपनी अदाओं से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म में जरीन ने जबरदस्त हॉट सीन्स दिए थे। ऐसा तो हो नहीं सकता कि आप ज़रीन के बारे में नहीं जानते होंगे। ये वही एक्ट्रेस हैं जिसे देखकर SALMAN KHAN  को इनमें कैटरीना की झलक दिखाई दी थी। यही कारण था कि ज़रीन को सलमान ने बॉलीवुड में ब्रेक दिलाया और अपनी ही फिल्म 'वीर' में उन्हें लीड रोल दिलाया। ऐसा कहा जाता है कि ज़रीन को सुभाष घई के एक्टिंग स्कूल में सलमान ने देखा था। कमाल की बात तो ये है कि उस समय सलमान को अपनी आने वाली फिल्म वीर के लिए एक्ट्रेस की तलाश थी।

वहीं पर सलमान की नज़र ज़रीन पर पड़ी और उन्हें अपनी फिल्म की हिरोइन मिल गई। उन्हें इस फिल्म के लिए काफी वाहवाही भी मिली। जरीन का जन्म मुंबई में 14 मई, 1987 को पठान परिवार में हुआ था जरीन खान हिंदी फिल्मों के साथ-साथ पंजाबी और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

फिल्मों में आने से पहले जरीन का वजन 100 किलो था, लेकिन फिल्म वीर को साइन करने के बाद उन्होंने अपना 43 किलो वजन कम किया था। बता दें कि फिल्म वीर के बाद वो सलमान की ही फिल्म के गाने कैरेक्टर ढीला है में नज़र आई थीं जिसमें ज़रीन की काफी तारीफ हुई थी।फिर इसके बाद वो जॉन अब्राहम के अपोज़िट फिल्म हाउसफुल 2 में भी नज़र आईं।

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top