अब19 मई को रिलीज होगी Irfan Khan की ‘Hindi medium'

मुंबई : 19 मई को अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत ‘हॉफ गर्लफ्रेंड’ भी रिलीज हो रही है. इससे पहले ‘हिंदी मीडियम’ 12 मई को ‘मेरी प्यारी बिंदू’ और ‘सरकार 3’ के साथ रिलीज होने वाली थी. यह पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर की पहली बॉलीवुड फिल्म होगी. इरफान खान की आने वाली फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ की रिलीज की तारीख 7 दिन आगे बढ़ा दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार प्रमोशन में कमी रह जाने के कारण इस फिल्म की रिलीज को 7 दिन के लिए टाल दिया गया है. एक सप्ताह के लिए टाल दी गई है. अब यह फिल्म 12 मई की बजाए 19 मई को रिलीज होगी.

भूषण कुमार के साथ फिल्म का सह-निर्माता दिनेश विजन ने कहा, “फिल्म देखने के बाद, इरफान और मैंने महसूस किया है कि हमें फिल्म के प्रचार के लिए इसे एक हफ्ते आगे बढ़ाना चाहिए. हम आश्वस्त हैं कि फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी.”

उन्होंने कहा, “पूरी टीम ने फिल्म देखी और हम इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं. हम खुश हैं और हमें ऐसा लगा कि फिल्म का अधिक प्रचार किया जाना चाहिए था, ताकि यह अधिक लोगों तक पहुंच सके. हम इस बात को लेकर सकारात्मक हैं कि देश में सभी फिल्म से संबंधित हैं.” बॉक्स-ऑफिस पर फिल्म की टक्कर अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म ‘हॉफ गर्लफ्रेंड’ से है. हिंदी बॉक्स-ऑफिस पर फिलहाल बाहुबली-2 : द कॉनक्लूजन’ का हिंदी संस्करण धमाल मचाए हुए है.
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top