सरकार-3 में Amitabh Bachchan गायेंगे गणेश वंदना

अमिताभ बच्चन जल्द Sarkar -3 के जरिए बड़े पर्दे पर आने वाले हैं फिल्म की खास बात ये हा कि इस फिल्म में दर्शकों को अमिताभ गणेश वंदना गाते नजर आने वाले है। हालांकि यह सिद्धिविनायक मंदिर के लिए गाई गई उनकी आरती जैसा बिल्कुल नहीं है। गौरतलब है कि अमिताभ ने गणेश चतुर्थी से कुछ समय पहले भी सिद्धिविनायक मंदिर के लिए भी एक आरती की थी। इस गाने को रोहन विनायक ने कमपोज किया है। इस गाने की शूटिंग जुहू तट के किनारे की गई है। अमिताभ का कहना है कि गणेश वंदना के दौरान लिया गया गंभीर लुक उनके रोल की डिमांड था। अमिताभ बताते है कि उन्होंने यह वंदना एक बड़ी सी गणपति की मूर्ति के सामने खुद की है।

यह रामगोपाल वर्मा की सरकार सीरीज की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है। लेकिन परफॉर्मेंस के अलावा इस फिल्म में एक और चीज खास होने वाली है। वह खास चीज है फिल्म में शामिल गणपति बप्पा की आरती जिसे खुद अमिताभ बच्चन ने आवाज दी है। इस गाने को रोहन विनायक ने कंपोज किया है और इसे 2 मई को लॉन्च किया जाएगा। इस गाने की शूटिंग मुंबई के एक बीच पर की गई। 

इसमें गणपति बप्पा के विसर्जन का सीन फिल्माया गया है। जिसमें बप्पा की एक विशाल मूर्ति दिखाई गई है।इस गाने के बारे में बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया, गणेश आरती में कुछ ऐसा है जो आपने अंदर एक अच्छी भावना पैदा करना है। यह अलग और देर तक दिमाग में रहने वाला है। संत रामदास ने इस आरती को 16वीं सदी में राग जोगिया में बनाया था। गाने के बोल मराठी में हैं। जिस तरह से आरती बनाई गई है वह भाषा के सभी बंधनों को तोड़ती है। मैं अपने आप को बहुत खास मानता हूं कि मुझे आरती गाने का मौका मिल। मैंने सिद्धिविनायक में भी आरती गाई थी। जब मैंने इस बारे में राम गोपाल वर्मा से बात की तो मैंने उन्हें सुझाया कि क्यों ना हम फिल्म के लिए भी कुछ ऐसा करें। हमने इसे एक अलग टोन दी है। लेकिन इसके भाव वही हैं।

सरकार 3 में फिल्म में एक बार फिर अमिताभ सुभाष नागर के किरदार में होंगे और अमिताभ बच्चन के अलावा रोनित रॉय, जैकी श्रॉफ, मनोज वाजपेयी, अमित साध और यामी गौतम प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं। काबिल एक्ट्रेस यामी गौतम भी अब तक रोमांटिक रोल निभाती आई हैं लेकिन सरकार 3 में वह पहली बार नेगेटिव किरदार में नजर आएंगी।

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top