Actress Rekha Sindhu की कार एक्सीडेंट में मौत

चेन्नै की रहनेवालीं एक्ट्रेस रेखा सिंधु बंगलुरु जा रही थीं और उनके साथ तीन और लोग भी थे. परानामपट्टू के आसपास चेन्नै-बेंगलुरु हाईवे पर यह दुर्घटना घटी. कन्नड़ अभिनेत्री रेखा सिंधु की एक Car एक्सीडेंट में मौत की मौत हो गई है. यह दर्दनाक हादसा वेल्लोर स्थित नंद्रामल्ली के पास हुआ. हालांकि, हादसे की खबर आने के बाद थोड़े समय के लिए इस पर भ्रम बना रहा क्योंकि ऐसा कहा गया था कि इस एक्सीडेंट मारी गई अभिनेत्री रेखा सिंधु न होकर रेखा कृष्णप्पा हैं. रेखा कृष्णप्पा कन्नड़ फिल्मों और टीवी की कलाकार हैं. जिसके बाद रेखा कृष्णप्पा ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो मैसेज के जरिए जानकारी दी कि वे बिल्कुल ठीक-ठाक हैं और इस घटना में उनकी नहीं बल्कि रेखा सिंधु की मौत हुई है.

दुर्घटना स्थल पर ही रेखा की मौत हो गई. रेखा के अलावा मरने वालों में उनके साथ सफर कर रहे अभिषेक कुमारन (22), जयांकंद्रन (23) और रक्षन (20) भी शामिल हैं.सिंधु तीन और लोगों के साथ चेन्नई से बेंगलुरू जा रही थीं. शुरुआती जानकारी के अनुसार पेरनांबुत के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई और कार में सवार चारों सवारों की मौत हो गई. बता दें कि रेखा सिंधु अपने तमिल और कन्‍नड़ टीवी शोज़ के लिए काफी फेमस रही हैं

हादसे के बाद उन्हें तिरुपत्तुर सरकारी अस्तपाल में ले जाया गया था. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. रेखा सिंधु की सोशल मीडिया ट्विटर पर भी अच्‍छी फैन फ्लोविंग है. लोग उन्‍हें इस माध्‍यम के जरिये भी श्रद्धजंलि दे रहे हैं.

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top