
बेटी से आने से तो अदनान सामी खुश हैं ही, इसके अलावा उनके यहां एक और जश्न होगा. दरअसल, अदनान सामी को हाल ही में ब्रिटिश पार्लियामेंट की ओर से म्यूजिक की दुनिया में अचीवमेंट पाने के लिए एशियन अवॉर्ड मिला है. और इसके लिए वह अपनी बेटी को लकी चार्म मानते हैं. इस अवॉर्ड को लेते हुए अदनान ने कहा था - मैं इसे अपने पिता को समर्पित करता हूं और भारत के नाम पर लेता हूं.
अदनान सामी ने भारत की नागरिकता ग्रहण की है. आज तक के एजेंडा कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि यदि भारत में असहिष्णुता का माहौल होता तो वे कभी भी यहां की नागरिकता नहीं मांगते. यदि वह यहां रहना चाहते हैं तो इसका साफ मतलब है कि यहां सबकुछ ठीक है. वह भारत में ही रहना चाहते हैं. उन्होंने भारत को अपनी कर्मभूमि बताया था और यह भी कहा कि उन्हें यहां से बहुत प्यार मिला है.
स्नैपचैट के सीईओ एवान स्पीगल ने पिछले दिनों जब ये बयान दिया था कि भारत के लोग स्नैपचैट इस्तेमाल करने के लिए बेहद गरीब हैं तो तमाम यूजर्स के साथ अदनान सामी ने भी स्नैपचैट को डिलीट किया था. हालांकि पाकिस्तान की ओर से उनको जबरदस्त ट्रोल किया गया था.