
'दंगल गर्ल' जायरा वसीम के लिए भी ये नेशनल अवॉर्ड खास रहेगा. उनको बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. वहीं सामाजिक मुद्दों पर संदेश देने वाली सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड 'पिंक' को मिला है. इसके अलावा 64वें नेशनल अवॉर्ड्स में अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' को स्पेशल इफेक्ट्स कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया है. वहीं सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का अवॉर्ड 'धनक' को मिला है
अक्षय कुमार का यह पहला नेशनल अवार्ड होगा. आज का दिन अभिनेता के लिए बेहद ही खास है. इस मौके को अभिनेता भी अपने लिए खासा स्पेशल मान रहे हैं. अवॉर्ड लेने से ऐन पहले अक्षय ने आज के मां-बाप और युवाओं को खास संदेश दिया. 49 साल के अक्षय कुमार को फिल्म रुस्तम के लिए नेशनल अवार्ड दिया जाएगा. यह फिल्म 12 अगस्त 2016 को रिलीज हुई थी.