Akshay Kumar को मिलेगा President Pranab Mukherjee से आज पहला नेशनल अवार्ड

नई दिल्ली : अक्षय कुमार को आज राष्ट्रपति भवन में नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बुधवार को दिल्ली में 64वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड देंगे. पिछले महीने सात अप्रैल को अक्षय कुमार को फिल्म 'रुस्तम' के बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड और सोनम कपूर की फिल्म 'नीरजा' को बेस्ट फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड दिए जाने की घोषणा की गई थी वहीं उत्तर प्रदेश को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट के तौर पर चुना गया है. बता दें कि नीरजा और रुस्तम, दोनों ही असल जिंदगी से उठाई गई कहानियां हैं. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. 
 
'दंगल गर्ल' जायरा वसीम के लिए भी ये नेशनल अवॉर्ड खास रहेगा. उनको बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. वहीं सामाजिक मुद्दों पर संदेश देने वाली सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड 'पिंक' को मिला है. इसके अलावा 64वें नेशनल अवॉर्ड्स में अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' को स्पेशल इफेक्ट्स कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया है. वहीं सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का अवॉर्ड 'धनक' को मिला है

अक्षय कुमार का यह पहला नेशनल अवार्ड होगा. आज का दिन अभिनेता के लिए बेहद ही खास है. इस मौके को अभिनेता भी अपने लिए खासा स्पेशल मान रहे हैं. अवॉर्ड लेने से ऐन पहले अक्षय ने आज के मां-बाप और युवाओं को खास संदेश दिया. 49 साल के अक्षय कुमार को फिल्म रुस्तम के लिए नेशनल अवार्ड दिया जाएगा. यह फिल्म 12 अगस्त 2016 को रिलीज हुई थी. 


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top