
अक्षय ने नेशनल अवॉर्ड लेने जाने से पहले की तस्वीर अपने फैंस के साथ साझा की है, जिसमें वो ट्विंकल खन्ना और आरव के साथ दिख रहे हैं। 'दंगल गर्ल' जायरा वसीम के लिए भी ये नेशनल अवॉर्ड खास रहे. उनको बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. वहीं सामाजिक मुद्दों पर संदेश देने वाली सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड 'पिंक' को मिला. बता दें कि इस बार अवॉर्ड्स में बायोपिक पर बनी फिल्मों का जलवा रहा.
गौरतलब है कि नेशनल अवॉर्ड्स से हर साल फिल्मों की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ काम को सम्मानित किया जाता है. इसमें दो श्रेणियों - फीचर और गैर फीचर फिल्म के तहत पुरस्कार दिए जाते हैं. दोनों ही श्रेणियों में इस बार एक-एक नई कैटिगरी जोड़ी गई है. । समारोह में जाने से पहले अक्षय ने तस्वीर साझा की और लिखा, दुनिया में मेरे लिए सबसे ज़रूरी लोगों, मेरे परिवार, के साथ मेरी ज़िंदगी का अहम दिन। ग़ौरतलब है कि अक्षय को रुस्तम और एयरलिफ़्ट के लिए बेस्ट एक्टर के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था। कई लोगों ने बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए अक्षय की दावेदारी पर सवाल खड़े किए थे। कुछ दिन पहले हुए एक इवेंट में जब अक्षय से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा थी कि जिसको चाहिए वो उनसे अवॉर्ड वापस ले ले।