फोटोग्राफर डब्बू रतनानी कैमरे में Alia Bhatt हुई कैद

आलिया की इस फोटो को फोटोग्राफर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उसमें आलिया टशन के साथ एक काली बिल्ली को अपने हाथ में लिए हुए टॉपलेस दिखाई दी है. फोटो में आलिया बहुत ही हॅाट नजर आ रही है. इस फोटो को डब्बू ने कैप्शन दिया है, "लव द 'कैटटीड्यूड'. आलिया भट्ट ने मशहूर Photographer Dabboo Ratnani के लिए फोटो शूट कराया है. आलिया ने टॉपलेस फोटो शूट कराया है. इसमें वे एक बिल्ली पकड़े हुए दिख रही हैं. बताया जाता है कि ये बिल्ली उन्हें उनके 24वें बर्थडे पर गिफ्ट  में मिली थी.

बता दें कि बिल्लियों के साथ आलिया का जुनून कोई नई बात नहीं है. डियर जिंदगी की एक्ट्रेस ने अपनी बिल्ली की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.अपनी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में आलिया बिकनी में दिख चुकी हैं. बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों का फोटोशूट करने वाले डब्बू रतनानी ने अपने कैमरे में आलिया को कैद किया है. इसमें आलिया बहुत ही क्यूट नजर आ रही हैं. 

आलिया भट्ट अपनी फिल्मों के साथ साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने रिश्तों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. हाल में ही उनकी मां सोनी राजदान ने बताया की आलिया अफवाहों से कम से कम प्रभावित होती है और उन्हें लगता है कि उनकी बेटी को एक अच्छा सामाजिक जीवन मिलना चाहिए.  उनकी मां का मानना है कि कोई भी रिलेशन आलिया को उनके काम में पीछे नही कर सकता अलिया ने बहुत कम समय में फिल्म जगत में बहुत कुछ हासिल किया है
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top