कौन लेगा Amitabh Bachchan की जगह Madhuri Dixit या Aishwarya Rai Bachchan

kaun banega karodapati का नया सीज़न शुरू होने जा रहा है, लेकिन अमिताभ इस बार शो की मेजबानी के लिए तैयार नहीं हैं। टीवी की दुनिया के गलियारों से खबर आ रही है कि उनकी जगह किसी महिला को होस्ट बनाने की बात शो के निर्माता सोच रहे हैं अमिताभ की जगह माधुरी दीक्षित या ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आ सकती है। सूत्र बता रहे हैं कि निर्माताओं का झुकाव ऐश्वर्या की ओर है। ऐश्वर्या न केवल खूबसूरत हैं बल्कि अमिताभ की बहू होने के कारण बिग बी के लिए यह शो देखने वाले ऐश्वर्या को स्वीकार कर लेंगे। ऐश्वर्या अभी छोटे परदे से दूरी बना कर रखना चाहती हैं, लेकिन उन्हें मनाने की कोशिश जारी है। यदि ऐश्वर्या नहीं मानती है तो धक-धक गर्ल माधुरी इस शो की मेजबानी करती नजर आ सकती हैं।  

भारतीय टेलीविजन इतिहास में कौन बनेगा करोड़पति शो ने जो सफलता और लोकप्रियता हासिल की है उसका कोई मुकाबला नहीं है। इस बात से भी इनकार नहीं है कि महानायक अमिताभ बच्चन के जानदार प्रस्तुतिकरण ने इसमें अहम भूमिका निभाई।   

भाषा, उच्चारण और विनम्रता के जरिये अमिताभ ने न केवल प्रतियोगियों बल्कि घर बैठ कर टीवी शो का मजा ले रहे करोड़ों लोगों का भी दिल जीता। अमिताभ और इस शो को अलग कर के नहीं देखा जा सकता। बीच में ऐसा अवसर भी आया जब अमिताभ बच्चन की जगह शाहरुख खान ने ली। शाहरुख का अपना स्टारडम और करिश्मा है, लेकिन अमिताभ से तुलना होने पर उनकी चमक फीकी पड़ गई।   

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top