इस फिल्म में काम करना चाहते थे Amitabh Bachchan, डायरेक्टर ने किया इनकार

बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक इस समय सिर्फ बाहुबली की ही चर्चा हो रही है.क्या आप जानते हैं अमिताभ बच्चन भी 'बाहुबली 2' में काम करना चाहते थे. उन्होंने डायरेक्टर एसएस राजामौली से इस बारे में बात भी की थी लेकिन राजामौली के पास अमिताभ के लिए कोई रोल नहीं था, इसलिए अमिताभ इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके. 'बाहुबली 2' ने सात दिन में 750 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. 

फिल्म लोगों को बेहद पसंद आ रही है बता दें कि फिल्म 250 करोड़ रुपये की बजट से बनी थी और सात दिन में वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 750 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म के 20 मिनट के क्लाइमैक्स को शूट करने में 30 करोड़ रुपये का खर्च आया है.

फिर चाहे फिल्म में कलाकारों के काम की तारीफ हो या फिर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात हो.फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन रिकॉर्ड बनाते हुए भारत में 121 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. इतना ही नहीं फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में भी रिकॉर्ड बनाया था. ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे के भीतर ही फिल्म के 10 लाख टिकट बिक चुके थे.

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top