AMITABH BACHCHAN की 'नमक हलाल' होगी फिर से रिलीज

पीवीआर पिक्चर्स लिमिटेड के सीईओ कमल ज्ञानचंदानी ने कहा, "वीकेएएओ की मूवी लाइब्रेरी के लिए हमने पसंद की गई क्लासिक 'नमक हलाल' को फिर से प्रदर्शित करने का फैसला किया है. पश्चिमी देशों में बेहद सफल फिल्मों को सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की अवधारणा काफी लोकप्रिय है और हम वीकेएएओ के जरिए इसी अवधारणा के लोकप्रिय बनने की उम्मीद कर रहे हैं."अमिताभ बच्चन अभिनीत फ़िल्म 'नमक हलाल' अपनी रिलीज के 35 साल पूरे होने पर एक बार फिर बड़े पर्दे पर Release होने जा रही है

एक बयान के मुताबिक, वीकेएएओ (थिएटर ऑन डिमांड सर्विस) और शेमारु एंटरटेनमेंट ने पूरे भारत में इस फ़िल्म को फिर से रिलीज करने के लिए हाथ मिलाया है. फ़िल्म की विशेष स्क्रीनिंग 21 मई को होगी. दर्शक भी थिएटर ऑन डिमांड के जरिए अपने पसंदीदा सिनेमाघर को इस फ़िल्म की निजी स्क्रीनिंग के लिए बुक करा सकते हैं.

ज्ञानचंदानी ने कहा कि इसे दोबारा प्रदर्शित करने का मकसद युवा दर्शकों को पुरानी क्लासिक फिल्मों का आनंद लेने का मौका देना और पुराने दर्शकों को अपनी पुरानी यादें ताजा करने का मौका देना है. प्रकाश मेहरा निर्देशित 'नमक हलाल' में शशि कपूर, स्मिता पाटिल, परवीन बॉबी और वहीदा रहमान भी हैं.

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top