
एक बयान के मुताबिक, वीकेएएओ (थिएटर ऑन डिमांड सर्विस) और शेमारु एंटरटेनमेंट ने पूरे भारत में इस फ़िल्म को फिर से रिलीज करने के लिए हाथ मिलाया है. फ़िल्म की विशेष स्क्रीनिंग 21 मई को होगी. दर्शक भी थिएटर ऑन डिमांड के जरिए अपने पसंदीदा सिनेमाघर को इस फ़िल्म की निजी स्क्रीनिंग के लिए बुक करा सकते हैं.
ज्ञानचंदानी ने कहा कि इसे दोबारा प्रदर्शित करने का मकसद युवा दर्शकों को पुरानी क्लासिक फिल्मों का आनंद लेने का मौका देना और पुराने दर्शकों को अपनी पुरानी यादें ताजा करने का मौका देना है. प्रकाश मेहरा निर्देशित 'नमक हलाल' में शशि कपूर, स्मिता पाटिल, परवीन बॉबी और वहीदा रहमान भी हैं.