लाइफ पार्टनर की जगह लिव इन रिलेशनशिप से भरना चाहते है Arjun Kapoor

अर्जुन अपनी फैमिली के बारे में कम ही बात करते हैं. अर्जुन की अपनी र्स्वगवासी मां के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग थी और उनके मरने के बाद अर्जुन अपनी बहन और दादी के काफी करीब हैं. मां की मौत के बाद अर्जुन के ऊपर उनकी बहन की सारी जिम्मेदारी आ गई और रातों रात वह अपनी बहन के पैरेंट बन गए थे जिसके लिए वह उस समय तैयार नहीं थे. लेकिन दोनों भाई बहन ने एक-दूसरे को संभाला और इन्हें अक्सर ही साथ में हैंगआउट करते देखा जा सकता है. 

पापा बोनी कपूर ने श्रीदेवी से दूसरी शादी करने का फैसला किया था. तब से लेकर अभी तक अर्जुन और उनके पिता के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे. अर्जुन और श्रीदेवी के बीच का कोल्ड वार भी हमेशा से बी टाउन की गॉसिप का टॉपिक रहा है. हाल में बातचीत के दौरान अर्जुन ने उनकी सौतेली बहनों पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि न वो उन लोगों से ज्यादा मिलते हैं न ही कभी साथ में टाइम स्पेंड करते हैं तो वो लोग उनकी लाइफ में न के बराबर ही मायने रखते हैं.  

शादी के बारे में अर्जुन का कहना है कि जैसे ही आप 32 साल की एज पर पहुंचते हैं तो आपको लगता है कि अब अकेले चल पाना मुश्किल है और ऐसे में एक पार्टनर के साथ की जरूरत पड़ती है. मेरी लाइफ में अभी वो जगह खाली है और मैं उसे लिव इन रिलेशनशिप से भरना चाहता हूं. मैं पहले अपने पार्टनर को जान लेना चाहता हूं फिर मैं उसे जिंदगीभर का कमिटमेंट देने को तैयार हो सकता हूं. 

अर्जुन आखिरी बार 'की एंड का' में नजर आए थे जो बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. आज मोहित सूरी के निर्देशन में बनी उनकी फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंटस के किरदार में अपने फैंस से रुबरु होंगे.

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top