पत्त्नी के तानों से परेशान मराठी फिल्म निर्माता ATUL TAPKIR ने HOTEL में की आत्महत्या

मराठी फिल्म प्रोड्यूसर अतुल तपकीर ने रविवार को पुणे के सिटी होटल में खुदकुशी कर ली। जिससे पूरी मराठी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. मरने से पहले उन्होंने फेसबुक पर एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें खुदकुशी की वजह फिल्ममेकिंग में हुआ लॉस और फैमिली में चल रहे विवाद को बताया है। आपको बता दें कि अतुल तापकीर मराठी फिल्म 'ढोलताशे' के निर्माता रह चुके है और मराठी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा रह चुके है.

अतुल ने मुंबई से सटे पुणे के एक होटल में आत्महत्या की. जिस होटल में अतुल ने आत्महत्या की उस होटल का नाम द प्रेजिडेंट होटल बताया जा रहा है जहां अतुल ने पहले तो अपनी पूरी कहानी फेसबुक पर लिखी और उसके बाद जहर खाकर सुसाइड कर लिया. अपने सुसाइड नोट में अतुल ने साफ लिखा की किस तरह से वो अपनी जिन्दगी में परेशान और उनकी परेशानी की वजह कही न कहीं उनकी पत्नी प्रियंका है. 

अतुल ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि प्रियंका ना सिर्फ उन्हें मानसिक प्रतड़ना देती थी बल्कि उन्हें उनके बच्चों से भी दूर रखती थी. प्रियंका अतुल के परिवारवालों के साथ भी गाली गलौज करती थी. साथ ही अतुल को 6 महीने पहले प्रियंका ने घर से भी निकाल दिया था. अतुल की परेशानी ना सिर्फ उनकी पत्नी प्रियंका थी बल्कि अतुल पर काफी कर्ज भी था जिसका उल्लेख उन्होंने अपने सुसाइड नोट में किया. अतुल ने मरने से पहले ये साफ जाहिर किया की किस कदर महिलाएं कानून का गलत फायदा उठाती है और पुरुषों को जुल्म सहने पड़ते है. अतुल ने जाते जाते सरकार से अपील किया कि वो पुरुषों की भी सुने. फिलहाल पुणे पुलिस इस पुरे मामले की जांच में जुटी है.  

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top