Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Bahubali, S. R. Rajamouli, Shahrukh Khan, Rohit Shetty, Chennai Express , Farah Khan, happy New Year , Salman , Prem ratan dhan payo

इससे पहले शाहरुख़ खान की रोहित शेट्टी डायरेक्टेड चेन्नई एक्सप्रेस ने 17. 4 मिलियन अमरीकी डॉलर और फरहा खान डायरेक्टेड हैप्पी न्यू ईयर ने 16. 4 मिलियन डॉलर का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन किया था। संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी को 15 मिलियन डॉलर , सलमान की प्रेम रतन धन पायो को 14. 6 मिलियन डॉलर और शाहरुख़ खान की रईस को 13. 5 मिलियन डॉलर की कमाई हुई थी। बाहुबली नाइंथ आल टाइम वीकेंड ग्रॉसर भी है।
बाहुबली 2 को रिलीज़ हुए कल यानि गुरूवार को एक हफ्ता पूरा हो जायेगा। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म उससे काफी पहले ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ हिंदी में ही 200 करोड़ रूपये की मैजिकल फिगर को भी छू जायेगी।
COMMENTS