BAHUBALI में शिवगामी किरदार नहीं निभाना चाहती थी RAMYA KRISHNAN

S. S. Raja Mauli की फिल्म 'Bahubali-2' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। फिल्म के सभी किरदारों ने अपने पॉवरपैक परफॉर्मेंस से इस फिल्म को सुपरहिट बना दिया। बाहुबली की मां शिवगामी का रोल निभाने वाली Ramya Krishnan ने सारे प्रोजेक्ट्स की डेट आगे बढ़ा कर बाहुबली को काफी समय दिया। इस फिल्म की सफलता के बाद उन्हें भी अच्छी-खासी शोहरत मिली है।। इसके साथ ही बाहुबली ओवरसीज इतनी लोकप्रिय और ताबड़तोड़ कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। इस फिल्म को इतनी बड़ी हिट बनाने में कई बातों का हाथ है। उनमें से एक इस फिल्म की तगड़ी स्टार कास्ट भी है. रम्या ने बाहुबली रिलीज होने के काफी समय बाद फिल्म से जुड़े कई मुद्दों पर मीडिया से बात की इस बातचीत में रम्या ने फिल्म से जुड़ी कई बातें शेयर कीं और कई राज खोले। उन्होंने कहा कि 'बाहुबली' ने मुझे नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। राम्या ने कहा कि बाहुबली में अपने किरदार की तारीफ सुनकर काफी खुश हूं। 

पूरी टीम ने पांच साल तक बहुत मेहनत की है। मुझे राजामौली सर पर पूरा भरोसा था। उन्होंने जैसा कहा मैंने बिलकुल वैसा किया। यकीनन फिल्म को देखते दर्शकों के रोंगटे खड़े हुए होंगे। 'मूवी में एक सीन ऐसा भी था जिसे देखकर मैं खूब रोई थी। जब कटप्पा बाहुबली की मौत की खबर लेकर आते हैं और मेरे हाथों पर उसका खून लगाते हैं तो ये सीन देखकर मैं रो पड़ी थी।' राम्या ने 'बाहुबली 2' पहली बार बड़े स्क्रीन पर हैदराबाद में देखी थी। जब इस सीन को उन्होंने बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ देखा तो वो बहुत इमोशनल हो गईं और रोने लगीं। राम्या ने कहा, 'राजामौली सर ने बिना डायलॉग वाले सीन में म्यूजिक से जान डाल दी थी। मुझे उस सीन में अपनी परफॉर्मेंस सबसे अच्छी लगी।'  

राम्या से पहले शिवगामी का रोल श्रीदेवी को ऑफर हुआ था लेकिन फीस ज्यादा मांगने के चलतम राजामौली ने उन्हें नहीं लिया था। इस पर राम्या ने कहा, 'मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि मेरे से पहले ये रोल किसे मिलने वाला था। ये सब बातें मुझे अभी पता चली हैं। 'राम्या ने आगे कहा, 'पहले मुझे ये फिल्म करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। क्योंकि प्रोड्यूसर्स को मेरी बहुत सारी डेट्स चाहिए थीं। उस दौरान मेरे कई और कमिटमेंट्स भी थे। मैं फिल्म को मना करने वाली थी। उन्होंने बताया कि मैं मना ही करने वाली थी कि राजामौली ने फिल्म की कहानी सुनाई तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए। मैं लगातार 2 घंटे तक कहानी सुनती रही। कहानी सुनते ही मेरे दिमाग में हर सीन और हर शॉट बिलकुल क्लियर हो गया था। बाहुबली और देवसेना के किरदार के अलावा दर्शक शिवगामी के रोल की भी बहुत तारीफ कर रहे हैं। शिवगामी का किरदार निभाने वाली राम्या कृष्‍णन ने हाल ही में फिल्म को लेकर बहुत सारे खुलासे किए हैं।

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top