सोशल मीडिया : Bahubali भव्य तरीके से हिंदू धर्म का प्रचार करती है

फिल्म को लेकर अभी तक तेलुगु सिनेमा और बॉलीवुड में जंग छिड़ी थी लेकिन अब ये जंग धर्म की लड़ाई बनती जा रही है. भले ही बाहुबली 2 के डायरेक्टर एसएस राजामौली भगवान पर विश्वास नहीं करते लेकिन उनकी फिल्म अब हिंदू धर्म और सभ्यता का प्रतीक बना दी गई है. सुनने में भले ही ये अटपटा लगे लेकिन बाहुबली 2 का का एक पोस्टर खूब देखा जा रहा है. पहले तो कुछ समझ नहीं आया लेकिन फिर साफ हुआ कि बाहुबली को हिंदुओं की फिल्म घोषित करने के लिए ऐसा किया गया है. 

एक खबर के अनुसार, बाहुबली के फैन शाहरूख-सलमान-आमिर पर जमकर निशाना साध रहे हैं. कहा जा रहा है कि हिंदू धर्म का मजाक बनाए बिना भी फिल्में बन सकती हैं और ये सभी को बाहुबली से सीखना चाहिए. वहीं अक्षय कुमार की ओह माय गॉड को भी निशाने पर लेते हुए कहा जा रहा है कि भगवान के साथ चलकर भी अच्छी फिल्में बनाई जा सकती हैं.  

सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि बाहुबली भव्य तरीके से हिंदू धर्म का प्रचार करती है. दरअसल, माहिष्मती की दोनों महिला किरदार - शिवगामी और देवसेना को हिंदू औरतों का उत्तम प्रतीक माना जा रहा है. फिर फिल्म में शिवुदु का शिवलिंग स्थापित कर उसका जलाभिषेक करना, माहिष्मती में हाथी के भगवान की पूजा होना और देवसेना के राज्य में कृष्ण की पूजा होना, इन सब के आधार पर ऐसी बातें कही जा रही हैं. 

बता दें कि बाहुबली 1 के लिए एसएस राजामौली को नेशनल अवॉर्ड दिया गया है. इस आधार पर ये चर्चा भी हो रही है कि बाहुबली, भाजपा और हिंदुओं की फिल्म है. वरना अधूरी फिल्म को नेशनल अवॉर्ड देने की कोई जरूरत नहीं थी.
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top