
एक खबर के अनुसार, बाहुबली के फैन शाहरूख-सलमान-आमिर पर जमकर निशाना साध रहे हैं. कहा जा रहा है कि हिंदू धर्म का मजाक बनाए बिना भी फिल्में बन सकती हैं और ये सभी को बाहुबली से सीखना चाहिए. वहीं अक्षय कुमार की ओह माय गॉड को भी निशाने पर लेते हुए कहा जा रहा है कि भगवान के साथ चलकर भी अच्छी फिल्में बनाई जा सकती हैं.
सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि बाहुबली भव्य तरीके से हिंदू धर्म का प्रचार करती है. दरअसल, माहिष्मती की दोनों महिला किरदार - शिवगामी और देवसेना को हिंदू औरतों का उत्तम प्रतीक माना जा रहा है. फिर फिल्म में शिवुदु का शिवलिंग स्थापित कर उसका जलाभिषेक करना, माहिष्मती में हाथी के भगवान की पूजा होना और देवसेना के राज्य में कृष्ण की पूजा होना, इन सब के आधार पर ऐसी बातें कही जा रही हैं.
बता दें कि बाहुबली 1 के लिए एसएस राजामौली को नेशनल अवॉर्ड दिया गया है. इस आधार पर ये चर्चा भी हो रही है कि बाहुबली, भाजपा और हिंदुओं की फिल्म है. वरना अधूरी फिल्म को नेशनल अवॉर्ड देने की कोई जरूरत नहीं थी.