नई दिल्ली : बता दें कि S.S. Raja Mauli की Bahubali-2 : The Conclusion 1000 करोड़ का बिजनेस कर भारत के इतिहास की पहली फिल्म बन गई है. बाहुबली ने कमाई के लगभग सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस फिल्म के Prabhas ने 5 सालों तक मेहनत की है और इस बीच वह किसी भी दूसरी फिल्म का हिस्सा नहीं बने. अब इस फिल्म से प्रेरणा लेकर बना वीडियो गेम 'Bahubali The Game' को 28 अप्रैल को फिल्म के दूसरे भाग 'बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन' के रिलीज होने के बाद से 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. कई खिलाड़ियों वाले इस रणनीतिक गेम को बेंगलुरु स्थित मूनफ्रॉग लैब ने फिल्म 'बाहुबली' की ग्राफिक कंपनी आर्का मीडिया वर्क्स और ग्राफिक इंडिया की सहायता से तैयार किया है. फिल्म 'बाहुबली 2' की सफलता ने इस गेम को भी काफी प्रचलित कर दिया है.
यह गेम सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम बन गया है और भारत में 10वां सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एप है. गेम अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में मात्र 24 एमबी के छोटे साइज में ही उपलब्ध है या फिर यह प्लेयर के फोन के ऊपर निर्भर करता है. फिल्म 'बाहुबली' में काम करने वाले और 'फार्मविले' गेम के निर्माता मार्क स्केग्स और आदित्य चारी ने भी इस गेम के निर्माण में योगदान दिया है.
प्रभास ने इस फिल्म के लिए काफी वजन भी बढ़ाया है. फिल्म की सफलता से टीम काफी संतुष्ट और खुश है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास इस फिल्म के लिए की गई अपनी मेहनत के बाद अब अमेरिका में कुछ दिन के लिए छुट्टियां मना रहे हैं.