
बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड तोड़ती फिल्म 'बाहुबली 2' की जोड़ी प्रभास और अनुष्का शेट्टी को लोगों ने खूब पसंद किया. बाहुबली और देवसेना के फैंस के लिए खुबखबरी है कि अब ये जोड़ी जल्द ही फिर पर्दे पर नजर आएगी. बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर लगातार रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रही एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' ने कमाई का एक नया इतिहास रच दिया है. बाहुबली भारत की पहली फिल्म बन गई है जिसने दुनिया भर में 1500 करोड़ की कमाई की है.
फिल्म की कमाई के आंकड़ों के बारे में लगातार ट्विटर पर पोस्ट किए जा रहे हैं और इस बात की जानकारी फिल्म का हिस्सा रहे करण जौहर ने ट्विटर पर दी. करण ने लिखा की बाहुबली 2 हिंदी 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और वर्ल्ड वाइड 1500 करोड़ की कमाई कर ली है और ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.
आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है. इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं