
'बाहुबली 2', 28 अप्रैल को रिलीज हुई थी और फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने सात दिनों में 700 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 'बाहबुलीः द बिगनिंग' के अंत में कटप्पा ने स्वीकार किया था कि उन्होंने ही अमरेंद्र बाहुबली को मारा है. 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' उसके आगे की कहानी है.
'बाहुबली' में शिवगामी, महिष्मती राज्य की पूर्व रानी के किरदार में हैं और कटप्पा एक गुलाम के रोल में हैं. फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तके मन्ना, राम्या कृष्णन, सत्यराज अहम भूमिका में हैं.