
पिछले साल ,यंग बुहुई नाम के एक युवक ने सबटाइटल का कारोबार शुरू किया था, और उसमें कुछ हिंदी भाषा बोलने वाले लोगों को नौकरी दी थी. फिर तो ये कारोबार ऐसा चला कि देखते ही देखते और सबटाइटल की कंपनियां भी खुलने लगी. यंग ने एक ग्लोबल समाचार पत्र में बताया कि उनके 'देवों के देव महादेव' सीरीयल को देखने की लत ने उन्हें इस कारोबार को शुरू करने का आइडिया दिया.
कई चीनी फैन्स ने तो समाचार पत्र के अदंर भारत के एक्टर्स की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी एक्टिंग हमें उनकी तरफ काफी आकर्षित करती है. अगर देखा जाए तो भारत और चीन, दोनों ही देशों के इतिहास के पन्नों में ना जाने कितनी ऐतिहासिक कहानियां छुपी हुई है, शायद ये ही वजह है कि दोनों देशों के दर्शकों को पौराणिक कथाओं से इतना लगाव है. चीन के लोग तो भारत के इतिहास में इतनी दिलचस्पी दिखाने लगे है कि उनके एक चैनल CCTV पर हमारे कुछ कार्यक्रम चलाए जाते है. आशा है कि आने वाले समय में भी चीन में ऐसे ही हमारे शो की रुची बनी रहे और आगे भी वो हमारे देश के कार्यक्रम ऐसे ही पसंद करे.