Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Saif Ali Khan , Sarah Ali Khan, Karan Johar, Student of the Year -2, Bikini, AMRITA

एक खबर के मुताबिक सारा अली खान की एक तस्वीर सामने आई है इस तस्वीर में सारा ब्लैक एंड व्हाइट कलर की बिकनी पहने विकास बहल के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. सारा अली खान की ये तस्वीर टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. ऐसा पहली बार हुआ है जब सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान का इतना बोल्ड अवतार देखने को मिला है.
विकास गुप्ता की पिछले सप्ताह ही एक हॉटल में सारा अली खान से मुलाकात हुई थी. जहां उन्होंने सारा के साथ ये तस्वीर ली है. 'प्यार तूने क्या किया' (2016) और 'गुमराह : एंड ऑफ इनोसेंस' (2012) जैसे शो के टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर एक फोटोज का एक कोलाज शेयर किया था. कोलार्ज की एक फोटो में सैफ अली खान की बेटी सारा उनके साथ नजर आ रही थीं. जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया.
COMMENTS