Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Shraddha Kapoor, Half Girlfriend ' Arjun Kapoor

इसी इंटरव्यू में उनके साथ बैठे अर्जुन कपूर ने भी अपने पढ़ाई-लिखाई के दिन की कहानी सुनाई जब एक लड़की को लेकर वो काफी सीरियस हो गए थे. अर्जुन ने बताया कि करीब तीन-चार महीने दोनों ने काफी समय साथ बिताया, साथ घूमे और वो उस लड़की के बर्थडे का इंतजार कर रहे थे जिस दिन वो प्रोपोज करते.
अर्जुन के मुताबिक बर्थडे के दिन वो पूरी तैयारी से पार्टी के लिए गए जहां वो लड़की एक दूसरे लड़के साथ उनकी तरफ आ रही थी और वो मन ही मन सोच रहे थे कि शायद ये लड़की का भाई है जिससे वो उन्हें मिलाने आ रही हैं. लेकिन, लड़की ने आते ही अर्जुन से उस लड़के का परिचय ये कहकर कराया कि ये उसका ब्वॉयफ्रेंड है. अर्जुन की वो कहानी वहीं खत्म हो गई.
COMMENTS