तेुलुगु फिल्म अभिनेता प्रदीप ने की आत्महत्या

प्रदीप ने अपनी सह अभिनेत्री पावनी से पिछले वर्ष अगस्त में शादी की थी. प्रदीप और पवनी रेड्डी तेुलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल में रहे हैं. प्रदीप के इस कदम से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है तेलंगाना के हैदराबाद में टेलीविजन अभिनेता प्रदीप ने बुधवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि प्रदीप ने अपने अलकापुरी स्थित निवास पर फांसी लगाई. आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चला है.

बताया जा रहा है कि जिस वक्त प्रदीप कुमार ने आत्महत्या की, उस वक्त उनकी वाइफ पवनी घर पर मौजूद नहीं थीं. बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के चलते प्रदीप ने अपना जीवन समाप्त कर लिया. हालांकि प्रदीप की लाश के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. प्रदीप ने अग्निपुलु, आरूगुर प्रतिव्रतालु और अन्य कई धारावाहिकों में नायक का किरदार निभाया था. उन्हें खास पहचान तेलुगु टीवी शो 'सप्था मात्रिका' से पहचान मिली. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

अक्षय कुमार ने आज ही फेसबुक लाइव के जरिए करीब 5 मिनट का वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने आत्महत्या के बारे बोला है. सीमा पर तैनात जवानों से सीख लेने की बात के साथ अक्षय कुमार ने खुदकुशी करने वालों को समझाया कि अगर मरना है तो सरहद पर चले जाओ. अक्षय ने बोला कि जैसे हर ताले की चाबी होती है, उसी तरह हर समस्या का उपाय है. खुदकुशी करने से कोई समस्या नहीं सुलझती.

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top