
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की फिल्म 'आ गया हीरो' 16 मार्च को रिलीज हो चुकी है. गोविंदा सोमनाथ मंदिर पहुंचे और यहां पर उन्होंने महादेव का अभिषेक भी किया. गोविंदा अक्सर ही महादेव के दर्शन के लिए यहां आते रहते हैं. मंदिर के प्रमुख पुजारी ने गोविंदा को शाल भेंट करके उनका स्वागत भी किया. पिछले दिनों गोविंदा अपनी बयानबाजी को लेकर खूब चर्चा में है. डेविड धवन, वरुण धवन, करण जौहर पर कमेंट करने के बाद गोविंदा ने फिल्म इंडस्ट्री में बनी गुटों पर बयान दिया था.
गोविंदा ने कहा था कि 90 के दशक में बॉलीवुड में गुट बन चुके थे. एक शाहरुख कैंप था, जिसमें धर्मा प्रोडक्शन, यशराज फिल्म्स थे. एक सलमान कैंप था, जिसमें साजिद और सूरज बड़जात्या जैसे लोग थे. इसके अलावा एक भट्ट कैंप भी था, जिसमें आमिर खान और अजय देवगन जैसे एक्टर्स थे.
गोविंदा का मानना है कि वो किसी कैंप का हिस्सा नहीं बने इसलिए उन्हें अपने करियर में बहुत कुछ झेलना पड़ा था.