अभिनय की दुनिया का चमकता सितारा कह गया अलविदा

गुरुवार की सुबह बॉलीवुड एक्ट्रेस रीमा लागू के निधन की मनहूस खबर से हुई. कुछ समय पहले रीमा लागू के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए घर लाया गया है आमिर खान अपनी पत्नी के किरण के साथ रीमा के घर पहुंचे और दुख जताया. आमिर ने यहां कहा, ‘अभी तक हम लोग सदमें में हैं. उन्हें ऐसी कोई तकलीफ नहीं थी. मेरी पहली फिल्म रीमा जी के साथ थी. वो बहुत ही कमाल की एक्ट्रेस थीं. उनका दिल बहुत साफ था. सामाजिक मुद्दों पर भी वो काफी पहल करती थीं. हम पानी को लेकर काम कर रहे थें उसमें भी वो हमारे साथ थीं. हमारी यही दुआ है कि उनकी आत्मा को शांति मिले.’रीमा लागू के घर के बाहर बॉलीवुड से लेकर टीवी तक तमाम हस्तियों का तांता लगा हुआ है. मशहूर अभिनेता मनोज जोशी भी रीमा लागू के घर के बाहर नज़र आए. बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर भी उनके घर पहुंचे. उनके मौत की खबर सुनते ही ऋषि कपूर ने ट्विटर पर दुख जताया था. बुधवार देर रात उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार तड़के उनकी उनकी मौत हो गई. इस खबर के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

अंतिम दर्शन करने के लिए उनके घर बॉलीवुड जगत के कई सितारे पहुंचे. महेश भट्ट, आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ उनके घर पहुंचे. आमिर ने दुख जाहिर करते हुए कहा, 'हम लोग शॉक में हैं. उन्हें ऐसी कोई तकलीफ नहीं थी जिसके बारे में हम पहले से जानते थे, अचानक ये हो गया बहुत दुख की बात है.' 

आमिर बोले मैंने अपनी पहली फिल्म 'कयामत से कयामत तक' रीमा जी साथ ही की थी. वो बहुत कमाल की एक्ट्रेस थी. उनका दिल बहुत साफ था. सामाजिक कार्यों में भी बहुत सक्रिय रहती थी. ये ही दुआ है उनकी आत्मा को शांति मिले.' 

रीमा लागू ने 30 साल की उम्र में ही मंसूर खान की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में अभिनय किया जिसमें उन्होंने जूही चावला की मां कमला सिंह की मां के किरदार को पर्दे पर जिया. बता दें कि रीमा लागू बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए चार बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुकी थीं. बेहतरीन अभिनेत्री रीमा जल्द ही ममतामयी मां का पर्याय बन गईं. उन्होंने पर्दे पर सलमान खान और शाहरुख खान से लेकर गोविंदा तथा माधुरी दीक्षित तक हिंदी फिल्म जगत के स्टार्स की मां का किरदार निभाया. 




Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top