Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Aamir Khan , Kiran, Reema laagoo Manoj Joshi, Rishi kapoor

अंतिम दर्शन करने के लिए उनके घर बॉलीवुड जगत के कई सितारे पहुंचे. महेश भट्ट, आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ उनके घर पहुंचे. आमिर ने दुख जाहिर करते हुए कहा, 'हम लोग शॉक में हैं. उन्हें ऐसी कोई तकलीफ नहीं थी जिसके बारे में हम पहले से जानते थे, अचानक ये हो गया बहुत दुख की बात है.'
आमिर बोले मैंने अपनी पहली फिल्म 'कयामत से कयामत तक' रीमा जी साथ ही की थी. वो बहुत कमाल की एक्ट्रेस थी. उनका दिल बहुत साफ था. सामाजिक कार्यों में भी बहुत सक्रिय रहती थी. ये ही दुआ है उनकी आत्मा को शांति मिले.'
रीमा लागू ने 30 साल की उम्र में ही मंसूर खान की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में अभिनय किया जिसमें उन्होंने जूही चावला की मां कमला सिंह की मां के किरदार को पर्दे पर जिया. बता दें कि रीमा लागू बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए चार बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुकी थीं. बेहतरीन अभिनेत्री रीमा जल्द ही ममतामयी मां का पर्याय बन गईं. उन्होंने पर्दे पर सलमान खान और शाहरुख खान से लेकर गोविंदा तथा माधुरी दीक्षित तक हिंदी फिल्म जगत के स्टार्स की मां का किरदार निभाया.
COMMENTS