atest, hindi, news, samachar, bollywood, Sonu Nigam Abhijeet, Twitter

गायक सोनू निगम कुछ दिनों पहले लाउडस्पीकर में अजान पर किए गए ट्वीट को लेकर काफी चर्चा में रहे। इसके लिए सोनू का काफी विरोध भी किया गया और उनकी काफी आलोचना भी की गई। सोनू निगम एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं दरअसल बॉलिवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम अब गायक अभिजीत के समर्थन में टि्वटर को अलविदा करने जा रहे हैं। दरअसल, ट्विटर ने गायक अभिजीत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया था। अभिजीत ने जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला को लेकर राशिद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
सोनू ने अपना पहला ट्वीट करते हुए लिखा कि आप मेरे ट्विटर हैंडल का स्क्रीन शॉट ले लें क्योंकि मैं अपना अकाउंट जल्द ही बंद करने जा रहा हूं. साथ ही उन्होंने कुछ सवाल भी उठाए और इस सोशल प्लेटफॉर्म को छोड़ने के अपने कारण गिनाए. सोनू निगम ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि कुछ लोग मेरे इस कदम से बेहद खुश होंगे. साथ ही उन्होंने लिखा कि इस देश में सोते हुए लोगों को जगाने की आजादी है लेकिन सोने का नाटक कर रहे लोगों को कोई कुछ नहीं कह सकता. मीडिया भी दो गुट में बंटा हुआ है और गद्दारों का इतिहास देखने के बाद भी कुछ सीखा नहीं है. और मैं ये देखकर भी हैरान हूं कि कुछ लोग एक ओर से आप पर प्यार बरसाते हैं तो दूसरी ओर युवा तक टेररिस्ट की तरह पेश आते हैं.
उन्होंने ट्विटर के लिए लिखा कि इसने सोशल मीडिया का चेहरा बहुत हद तक बदला लेकिन यह बेहतर प्लेटफॉर्म साबित हो सकता था. फिलहाल यह ऐसा ही है जैसे थिएटर में पोर्न दिखाया जा रहा हो. सोनू ने लिखा कि वह समझ नहीं पा रहे हैं कि ट्विटर पर सभी इतने गुस्से में क्यों हैं. सोनू निगम ने लिख कि अभद्र भाषा के प्रयोग की वजह से सिंगर अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया लेकिन जिन लोगों ने भड़काया, उन पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. फिर ऐसे लोगों के खिलाफ भी कोई कदम नहीं उठाया जाता जो अक्सर लोगों को गाली लिखते रहते हैं. अरुंधती राय पर उन्होंने लिखा कि अगर उनको कश्मीर मुद्दे पर अपनी राय रखने का हक है तो इस पर नाराज होने वाले भी अपनी बात इस प्लेटफॉर्म पर खुल कर रख सकते हैं.
कुछ समय पहले अप्रैल में अजान की आवाज से नींद टूटने पर सोनू निगम विवाद में घिर गए थे. तब उन्होंने अपने सिर के बाल तक मुंडवा लिए थे. लेकिन इस बार अभिजीत का साथ देते हुए उन्होंने ट्विटर को ही अलविदा कह दिया.
COMMENTS