शोक में डूबे BOLLYWOOD ने रीमा लागू को दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड अभिनेत्री रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. Prime Minister Narendra Modi ने ट्वीट करके दुख जताया, 'रीमा लागू बेहतरीन एक्ट्रेस थी, टीवी और फिल्मों जगत में उन्होंने गहर‍ी छाप छोड़ी, गहरी संवेदना.' बॉलीवुड एक्ट्रेस Priyanka Chopra ने ट्वीट किया, 'रीमा लागू की वजह से आर्ट सिनेमा को नुकसान, आप हमेशा स्क्रीन फेवरेट मां रहेगीं, परिवार को मेरी संवेदनाएं.' महानायक Amitabh Bachchan  ने भी ट्वीट कर अपना दुख जाहिर किया. 

Akshay Kumar ने ट्वीट किया, 'रीमा लागू की निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ, वो बहुत अच्छी अभ‍िनेत्री थी, मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला है.' बॉलीवुड स्टार्स ट्विटर पर अपना दुख जता रहे हैं. ऋषि कपूर ने दुख जाहिर करते हुए लिखा, 'रीमा लागू के साथ बहुत कम फिल्मों में काम किया था, वह मेरी अच्छी दोस्त थी, संवेदना.'

सीरियल 'श्रीमान जी श्रीमती जी' में साथ काम कर चुके एक्टर राकेश बेदी ने फेसबुक पर अपना दुख जाहिर किया. विक्रम साठे ने लिखा, 'कुछ महीने पहले ही रीमा से मुलाकात की और शूटिंग भी की. हमने काफी कहानी-किस्से शेयर किए, RIP.' एक्टर परेश रावल ने ट्व‍ीट किया, 'थिएटर के दिनों की दोस्त रीमा लागू की आत्मा को शांति दे. रजा मुराद ने फेसबुक पर अपना दुख जाहिर करते हुए लिखा, 'रीमा लागू हमेशा मुझे रजा भाई कहकर पुकारती थी और मैं भी उन्हें छोटो बहन मानता था. ये खबर बहुत दुखद और शॉकिंग है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे'

उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में अंतिम सांसें लीं. रीमा को रात 12.30 बजे सीने में दर्द के बाद कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां तड़के 3 बजकर 15 मिनट उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा में दोपहर दो बजे किया जाएगा. इनकी मौत की वजह से पूरे देश में दुख की लहर है.   
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top