Cannes फिल्म फेस्ट‍िवल 2017 से Aishwarya Rai Bachchan का लुक आया सामने

कान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। Cannes फिल्म फेस्ट‍िवल 2017 से ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक सामने आ गया है. ऐश्वर्या 16वीं बार इस समारोह में हिस्सा ले रही हैं. ऐश्वर्या ने ग्रीन गाउन पहना हुआ है. यह फ्लोरल गाउन नीचे से ट्रांसपेरेंट है. L'Oréal Paris India ने ट्वीट कर ऐश्वर्या का लुक रिवील किया. उन्होंने रोज लिपस्टिक और हल्का आई मेकअप किया है. हाथ में ब्रेसलेट और रिंग भी पहनी हुी है. पिछले साल ऐश्वर्या ने गोल्डन, रेड और पर्पल गाउन पहना था. पिछले साल उनका पर्पल लिपस्टिक काफी चर्चा में था.


ऐश्वर्या के साथ दीपिका पादुकोण ने भी Cannes फिल्म फेस्ट‍िवल 2017 में शि‍रकत और हर अदा से फैन्स का दिल जीता. दूसरे दिन रेड कार्पेट पर वह ग्रीन गाउन के साथ दिखीं. इस हाई स्ल‍िट गाउन, जिसमें पूरी टांग दि‍खती है, को उनका अब तक का बेस्ट रेड कार्पेट लुक बताया जा रहा है. हालांकि इसी के साथ ही चर्चा उनके बोल्ड ग्रीन कलर के आई शैडो की भी हो रही है.


दीपिका पादुकोण के नेट गाउन में लुक ने सभी की निगाहें अपनी तरफ खींच ली थी वही फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंची ऐश्वर्या राय ने खूब जलवे बिखेरे। गॉर्जियस एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का बेहद खूबसूरत लुक समाने आया है। ग्रीन फ्लोरल गाउन और रेड लिपस्टिक में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। ऐश्वर्या 21 और 22 मई को रेड कान के रेड कार्पेट पर नजर आएंगी। पिछले 15 सालों से इस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन रही ऐश्वर्या राय ग्रीन गाउन में अपनी खूबसूरत अदाओं से जलवे बिखेरते हुए नजर आई।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top