Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Aishwarya Rai Bachchan, Diamond earrings, Laurial, Cannes Film Festival 2017
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन अपने लुक और स्टाइल से कांस में सबको अपना दीवाना बना रही हैं। कांस के रेड कार्पेट पर हर किसी की नजरें सिर्फ उन्हीं पर टिकी हुई हैं। माना जाता है कि रेड कार्पेट पर किसी भी सेलिब्रिटी को रंग लाल पहने की अनुमति नहीं है। लेकिन इस ब्यूटी क्वीन ने रेड कार्पेट के सारे कहे- अनकहे नियमों को ताक पर रखकर दुनिया को बता दिया कि वो अपने स्टाइल और फैशन के आगे कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करती हैं। एक बार फिर रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती और स्टाइल का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला। इस बार रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या की सूबसूरती के साथ उनकी बोल्डनेस के किस्से भी लोगों की जुबान पर थे।
दरअसल Cannes Film Festival 2017 के दूसरे दिन 'भारतीय सिंड्रेला' ने रेड कार्पेट के सारे नियमों को ताक पर रखकर राल्फ एंड रुसो का डिजाइन किया हुआ रेड कलर का गाउन पहना। इस मौके पर ऐश्वर्या अपने मल्टीलेयर गाउन में दिखाई दीं। उनके इस गाउन में एमरॉयडरी के साथ छोटे-छोटे स्टोन भी लगे हुए थे।जहां तक ऐश्वर्या के बालों की बात है उन्होंने उसे काफी थीक लुक दिया हुआ था। इस गाउन के साथ ऐश्वर्या ने रूबी लगे हुए डायमंड ईयररिंग पहने हुए थे। मेकअप के नाम पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने ड्रेस से मेल खाती गहरे रंग का लिपकलर लगाया हुआ था। उन्होंने अपनी आंखों पर खूबसूरत आर्टिफिशियल आई लैशेज लगाई हुई थी। ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ कांस फेस्टिवल के लिए पहुंची है
कांस के रेड कार्पेट पर हर किसी की नजरें सिर्फ उन्हीं पर टिकी हुई हैं। हाल ही में ऐश्वर्या के प्रिंसेस लुक के बाद उनका एक और लुक सामने आया है। ऐश्वर्या ने इस बार काले रंग की एक ड्रेस पहनी हुई हैं। यकीनन इस काली ड्रेस में ऐश्वर्या को देखकर लग रहा है कि वहां मौजूद कई लोगों को अब कई दिनों तक नींद नहीं आने वाली है। ऐश्वर्या की ये फोटोज भी लॉरियाल पेरिस के ट्विटर अकाउंट से शेयर की गई हैं।
COMMENTS