Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Producer Pradeep Upampur, Crime, cupboard , Jewelry, Jewelry, CCTV, Stolen goods, TV show CID

खबर के मुताबिक प्रदीप ने 19 मई को जुहू पुलिस स्टेशन में अपने घर में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और इस रिपोर्ट के हिसाब से प्रदीप के घर 12 लाख का सामान चोरी होने की बात सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार रात प्रदीप की पत्नी की नजर खुली हुई अलमारी पर पड़ी. जब उन्होंने अलमारी के अन्दर रखे सामान को ढूंढा, उन्हें कुछ भी नहीं मिला. अलमारी में रखे पैसे और गहने गायब थे. उन्हें यकीन हो गया कि उनके घर पर चोरी हुई है.
उन्होंने पुलिस को बताया कि घर से 9 लाख रुपये कैश और करीब 3 लाख रुपयों के गहने गायब हुए हैं. पुलिस का कहना है कि वह सीसीटीवी की मदद से मामले की छानबीन कर रहे हैं.
COMMENTS