
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'दंगल' सिर्फ 37 स्क्रीन्स में दिखाई जा रही है, जो पूरे स्क्रीन्स का सिर्फ 1% है. बीजिंग में वांडा थिएटर्स में 'दंगल' के सिर्फ 3 शोज चल रहे हैं और कल से तो वहां एक भी शो नहीं है. आमिर के चीनी फैंस इस बात से नाराज हैं और उन्होंने मल्टीप्लेक्स चेन के खिलाफ निराशा व्यक्त की है.
चीन के सोशल मीडिया पर भी लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, ताइयान में वांडा की वजह से फिल्म की कोई भी स्क्रीनिंग नहीं है. वांडा इतनी छोटी मानसिकता के साथ कैसे आगे बढ़ सकता है. सोशल मीडिया यूजर ने आगे लिखा, मैं बहुत कंफ्यूज्ड हूं. पता नहीं 'दंगल' हर सिनेमा में क्यों नहीं दिखाया जा रहा. आमिर खान की हर फिल्म बहुत ही अच्छी होती है, पता नहीं इसे क्यों नहीं दिखाया जा रहा.