
लॉरियल पेरिस की ब्रांड अंबेसेडर Aishwarya Rai Bachchan, Sonam Kapoor, दीपिका पादुकोण हॉलीवुड कलाकार Julian Murray, Eva, Longoria के साथ 70वें कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करेंगी. कान अपीयरेंस के लिए दीपिका सबसे पहले फ्रेंच रिवीरा पहुंच गईं. दीपिका रेड कार्पेट पर पहले ही दिन शुरुआत करेंगी. वहां मौजूद दीपिका की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
Deepika Padukone 17-18 मई को रेड कार्पेट पर चलेंगी, ऐश्वर्या राय 19-20 मई को और सोनम कपूर 21-22 मई को रेड कार्पेट पर चलेंगी. ये जानकारी ब्रांड के स्पोक्सपर्सन ने दी है. दीपिका पादुकोण 70वें कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंच चुकी हैं. कान पहुंच कर उनकी पहली तस्वीर शेयर की जा चुकी है. दीपिका पादुकोण के फैन्स उन्हें रेड कार्पेट पर देखने के लिए काफी एक्साइटिड हैं और माना जा रहा है कि वो अपनी फिल्म 'राम लीला' भी कान में प्रदर्शित करेंगी.