
हम सब अपने अपने तरीके से स्ट्रॉग और इंडीविजुवल वुमेंस हैं। ये किसी के साथ होड़ नहीं है। पता नहीं क्यों बिना बात के तुलना की जाने लगी है। ऐसा नहीं होना चाहिए। दीपिका ने कहा कि कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट के अलावा भी बहुत कुछ है। बेहतरीन फ़िल्में देखना और टैलेंटेड लोगों से मिलना। कान से बहुत कुछ सीख कर जा रही हूं। पिछले दिनों न्यूयार्क में हुए मेट गाला में दीपिका की सफेद सैटिन ड्रेस को मिक्सड रेस्पोंस मिला था।
इस पर दीपिका ने कहा कि हर समय लोगों को आलोचना नहीं करनी चाहिए। एक्सपेरिमेंट का मौक़ा भी दिया जाना चाहिए। फैशन आर्ट है और हर कोई उसे अपनी तरह से एक्सप्रेस करता है। दीपिका पादुकोण को भारत लौटने के बाद अब संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की शूटिंग में जुट जाना होगा जिसमें उनका रोल रानी पद्मिनी का है।