
ऐसी अफवाहों पर फातिमा ने मुंबई से फोन पर बताया, “वह ऐसे शख्स नहीं है..वह किसी के लिए जोर नहीं डालते. वह इन सबमें शामिल नहीं होते. वह निर्देशक की बात सुनने वाले अभिनेता हैं और मैं उन्हें इसी रूप में जानती और देखती हूं. मुझे नहीं पता कि इस तरह की खबर कहां से आ रही है?”
अभिनेत्री ने कहा, “अमिताभ सर दिग्गज कलाकार हैं. ‘दंगल’ करने के बाद उन्होंने मुझे एक पत्र और फूलों का गुलदस्ता भेजा था. मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा.”फिल्म ‘दंगल’ में गीता फोगाट का किरदार निभाने वाली फातिमा ने कहा कि ऐसे रचनात्मक और बुद्धिमान शख्सियतों के साथ काम करने का मौका पाकर वह खुद को खुशकिस्मत मानती हैं.
यह पूछे जाने पर कि वह दो ‘परफेक्शनिस्ट्स’- आमिर और निर्माता आदित्य चोपड़ा के साथ काम करने के दौरान कैसे संभालेंगी तो फातिमा ने कहा, “आदि सर बहुत अच्छे हैं. वह अच्छे निर्माता और संवेदनशील इंसान हैं. निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य भी बहुत अच्छे हैं.”