
वीडियो के साथ इलियाना ने कैप्शन लिखा है, "तंग करना बंद करें। नफ़रत को रोकें। अगर आपके पास कहने के लिए कुछ अच्छा नहीं है, तो चुप रहिए। वो ख़ूबसूरत है... परेशान करना बंद होना चाहिए।" ये सांकेतिक वीडियो है, जिसमें एक लड़की को दिखाया गया है। वीडियो में कुछ लाइंस लिखी आती हैं, जिसके अनुसार लड़की के चेहरे के भाव बदलते रहते हैं। इन लाइंस का मर्म है कि किसी की शारीरिक बनावट को लेकर व्यक्तिगत कमेंट नहीं करने चाहिए। आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले सोनम कपूर ने भी अपने फॉलोअर्स से अपील की थी कि नफ़रत ना फैलाएं और दूसरे सेलेब्रिटीज़ को लेकर निजी कमेंट ना करें।
उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, “डराना-धमकाना बंद करें. नफरत करना बंद करें, अगर आपके पास कुछ अच्छा कहने के लिए नहीं है तो फिर कुछ न कहें.” फिल्म ‘रुस्तम’ में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नजर आईं अभिनेत्री फिलहाल ‘मुबारकां’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में अनिल कपूर, अर्जुन कपूर और अथिया शेट्टी भी हैं. अनीस बज्मी निर्देशित यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी.