Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Imtiaz Ali, Ranbir Kapoor, Rock Star' , 'Tamasha Barfi, Hindi medium

इम्तियाज की इस फिल्म में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं. लेकिन इतनी शूटिंग के बाद भी अब भी इम्तियाज अपनी फिल्म के नाम को लेकर थोड़े कंफ्यूज नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को लेकर इम्तियाज अली का कहना है कि फिल्म का नाम अभी अंतिम रूप से तय नहीं हुआ है. जल्द ही इस बारे में फैसला ले लिया जाएगा
इम्तियाज ने ‘हिंदी मीडियम’ की विशेष स्क्रीनिंग में कहा, “मैं हमेशा रणबीर के साथ फिल्म करने की उम्मीद करता हूं. जब मैंने ‘तमाशा’ में उनके साथ काम किया तो उनकी कुछ तस्वीरें क्लिक कर राजकुमार हिरानी को भेजी और कहा कि वह पहले ही संजय दत्त जैसे दिखते हैं, मुझे लगता है कि रणबीर के लिए यह एक बड़ी सराहना थी.” उन्होंने कहा, और जब रणबीर और राजू सर ने मुझे फिल्म (संजय दत्त पर बायोपिक) से अपनी लुक दिखाई, मुझे लगा कि यह किरदार के अविश्वसनीय रूप से करीब है और मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि वह फिल्म में क्या करते हैं.”
COMMENTS