Imtiaz Ali : भारतीय सिनेमा काफी आगे बढ़ रहा है

मुंबई : इम्तियाज अली इन दिनों अपनी फिल्‍म की शूटिंग में देश के कई हिस्‍सों में घूम रहे हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान, इम्तियाज ने फिल्म ‘बाहुबली’ की सफलता के बारे में कहा, “भारतीय सिनेमा काफी आगे बढ़ रहा है. यह गर्व की बात है कि हमारे पास इस तरह की भव्य और बजट वाली Bahubali जैसी फिल्में हैं.” Ranbir Kapoor के साथ Rockstar और Tamasha जैसी फिल्मों में काम कर चुके इम्तियाज अली Barfi के अभिनेता के साथ काम कर थके नहीं हैं वह हमेशा उनके साथ काम करना चाहते हैं.

इम्तियाज की इस फिल्‍म में शाहरुख खान और अनुष्‍का शर्मा एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं. लेकिन इतनी शूटिंग के बाद भी अब भी इम्तियाज अपनी फिल्‍म के नाम को लेकर थोड़े कंफ्यूज नजर आ रहे हैं. इस फिल्‍म को लेकर इम्तियाज अली का कहना है कि फिल्म का नाम अभी अंतिम रूप से तय नहीं हुआ है. जल्द ही इस बारे में फैसला ले लिया जाएगा 

इम्तियाज ने ‘हिंदी मीडियम’ की विशेष स्क्रीनिंग में कहा, “मैं हमेशा रणबीर के साथ फिल्म करने की उम्मीद करता हूं. जब मैंने ‘तमाशा’ में उनके साथ काम किया तो उनकी कुछ तस्वीरें क्लिक कर राजकुमार हिरानी को भेजी और कहा कि वह पहले ही संजय दत्त जैसे दिखते हैं, मुझे लगता है कि रणबीर के लिए यह एक बड़ी सराहना थी.” उन्होंने कहा, और जब रणबीर और राजू सर ने मुझे फिल्म (संजय दत्त पर बायोपिक) से अपनी लुक दिखाई, मुझे लगा कि यह किरदार के अविश्वसनीय रूप से करीब है और मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि वह फिल्म में क्या करते हैं.”

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top