एक बार फिर International celebrity से गुफ्तगू करेंगे Karan Johar

बता दें कि 'Koffee with Karan के पांच सीजन पूरे हो गए हैं. अब करण जौहर बीबर के साथ इस शो के छठे संस्करण का आगाज़ करेंगे. यह पहला मौका होगा जब भारतीय शैली के चैट शो में बीबर जैसे स्तर की अंतर्राष्ट्रीय हस्ती दिखाई देगी. 23 साल के कैनेडियन गायक जस्टिन बीबर के स्वागत के लिए मुंबई में पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. 

जस्टिन बीबर पर्पज़ टूर' के तहत वह पहली बार भारत आने वाले हैं और यह शो बुधवार 10 मई को मुंबई में होने वाला है. यदि सब कुछ सुनियोजित रहा तो ग्रैमी पुरस्कार विजेता गायक बीबर करण जौहर के साथ उनके टॉक शो में भी बातचीत करते नज़र आएंगे.

करण जौहर इंटरनेशनल मंचों पर रिचर्ड गेर, मारिया शारापोवा, ह्यू जैकमैन, क्रिस्टिन लूबोटिन, मेरिल स्ट्रीप, रॉबर्ट डी नीरो और जॉर्ज क्लूनी जैसी अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों के साथ गुफ़्तगू कर चुके हैं. अपने प्लान के मुताबिक बीबर मुंबई के अलावा, दिल्ली, जयपुर और आगरा का भी भ्रमण करेंगे और वो ताजमहल भी देखना चाहते हैं.


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top