Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Karan Johar, International celebrity, Koffee with Karan , Grammy Award winners Justin Biber , Richard Gere, Maria Sharapova, Hugh Jackman, Kristin Lubotin, Meryl Streep, Robert De Niro, George Clooney Purpose Tour ', Mumbai, Delhi, Jaipur, Agra , Taj Mahal

जस्टिन बीबर पर्पज़ टूर' के तहत वह पहली बार भारत आने वाले हैं और यह शो बुधवार 10 मई को मुंबई में होने वाला है. यदि सब कुछ सुनियोजित रहा तो ग्रैमी पुरस्कार विजेता गायक बीबर करण जौहर के साथ उनके टॉक शो में भी बातचीत करते नज़र आएंगे.
करण जौहर इंटरनेशनल मंचों पर रिचर्ड गेर, मारिया शारापोवा, ह्यू जैकमैन, क्रिस्टिन लूबोटिन, मेरिल स्ट्रीप, रॉबर्ट डी नीरो और जॉर्ज क्लूनी जैसी अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों के साथ गुफ़्तगू कर चुके हैं. अपने प्लान के मुताबिक बीबर मुंबई के अलावा, दिल्ली, जयपुर और आगरा का भी भ्रमण करेंगे और वो ताजमहल भी देखना चाहते हैं.
COMMENTS