Latest Hindi News, Samachar, Bollywood, Eden Gardens, IPL, SHAH RUKH KHAN, ABRAM, field, The race,

शाहरुख़ अक्सर सोशल मीडिया पर अबराम की फोटोज शेयर करते रहते हैं. वैसे इन दिनों दोनों शाहरुख़ और अबराम आईपीएल के मैचों का लुत्फ़ उठा रहे हैं. आईपीएल 10 में शाहरुख ने पहली बार घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच देखा. मैच खत्म होने के बाद भी एक तिहाई से ज्यादा दर्शक शाहरुख की एक झलक के लिए अपनी सीटों से चिपके नजर आएं.
कुछ देर बाद उन्होंने फिर अबराम से दौड़ने के लिए कहा और दर्शकों को पापा-बेटे के बीच वर्चुअल रेस देखने का मौका मिल गया. मुंबई इंडियंस के कुछ खिलाड़ी जैसे वहां मौजूद हार्दिक पटेल इस पल को यूं ही नहीं जाने देना चाहते थे और शाहरुख के करीब आकर उन्होंने हाथ मिलाया और उनके साथ तस्वीरें ली. अभिनेता भी अपने मोबाइल में उनके साथ तस्वीरें लेते देखे गए.
मुंबई इंडियंस के कुछ खिलाड़ी जैसे वहां मौजूद हार्दिक पटेल इस पल को यूं ही नहीं जाने देना चाहते थे और शाहरुख के करीब आकर उन्होंने हाथ मिलाया और उनके साथ तस्वीरें ली. अभिनेता भी अपने मोबाइल में उनके साथ तस्वीरें लेते देखे गए.
IPL-10 के 54वें मैच में शनिवार रात मुंबई इंडियन्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 9 रन से हरा दिया। । मैच खत्म होने के बाद वे अबराम के साथ स्टेडियम में भी दिखे। हालांकि कोलकाता की हार की वजह से वे थोड़ा निराश नजर आए।
COMMENTS