
हाल ही में आयोजित स्टार परिवार अवॉर्ड 2017 में 'इश्कबाज' के लीड स्टार्स नकुल मेहता और सुरभि चांदना बेस्ट जोड़ी ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजे गए. इसके अलावा नकुल ने फेवरेट बेटा और फेवरेट डिजिटल स्टार की ट्रॉफी भी अपने नाम की है.नकुल ने 2012 में लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जानकी परेख से शादी की थी. जानकी पेशे से सिंगर हैं. सोशल मीडिया पर नकुल और जानकी एक-दूसरे के साथ अक्सर तस्वीरें साझा करते हैं.
नकुल का जन्म 17 जनवरी, 1983 को उदयपुर (राजस्थान) में हुआ. 2004 में उन्होंने टीवी शो 'अभिमानी' से डेब्यू किया था. नकुल को असली पहचान 2012 में टेलिकास्ट हुए टीवी शो 'प्यार का दर्द है मीठी मीठी प्यारा प्यारा' में आदित्य का किरदार निभाकर मिली. इन दिनों नकुल 'इश्कबाज' और 'दिल बोले ओबरॉय' में नजर आ रहे हैं.