Latest Hindi News, Samachar, Bollywood, Justin Biber, Concert, D.Y. Patil Hospital

जिस स्टेडियम में बीबर का कॉन्सर्ट होना है, उसके पास ही डी.वाई. पाटिल हॉस्पिटल भी है. इमरजेंसी की स्थिति में मरीजों को सबसे पहले वहीं ले जाया जाएगा. इमरजेंसी सिचुएशन के मद्देनजर स्टेडियम के अलग-अलग हिस्सों में 600 ऐम्बुलेंस भी तैनात रहेंगी. इसके अलावा हार्ट के डॉक्टरों को भी यहां तैनात किया गया है.
वहीं प्रभास को 5 सालों में बाहुबली के लिए 25 करोड़ रुपये दिए गए. जस्टिन के फैन्स का जबरदस्त क्रेज देखा जा सकता है. बीबर की फीस, ट्रैवलिंग, होटल खर्च और डिमांड पर 25 से 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मार्केटिंग, प्रमोशन, सिक्युरिटी और गवर्नमेंट परमिशन को भी मिला लें तो कुल खर्च 90 से 100 करोड़ रुपये होगा.
COMMENTS