शुरू होने वाला है Justin Biber का धमाके दार Concert

मुंबई के डी.वाई स्टेडियम में उनका कॉन्सर्ट चल रहा है.शो ऑर्गनाइज करने वाली कंपनी और इवेंट मैनेंजमेंट इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, जस्टिन के शो पर 90 से 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सेटअप पर ही करीब 26 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं खबरों के मुताबिक बीबर को लाइव देखने के लिए 45 हजार से ज्यादा फैन्स कॉन्सर्ट में पहुंचे हैं. वहीं जस्टिन की सुरक्षा की जिम्मेदारी सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को सौंपी गई है.  दूरियों की खबर के बीच बीबर के शो में साथ-साथ पहुंचे अरबाज और मलाइका अरोड़ा जस्टिन बीबर के शेड्यूल की अगर बात करें तो आज सुबह 11 बजे से प्रोग्राम शुरू हो गया है जो रात 10 बजे तक चलेगा. इसमें जस्टिन का शो 8 बजे होगा. लेकिन फैंस की भारी भीड़ अभी से डी.वाई पाटिल स्टेडियम के बाहर पहुंचने लगी है. फैंस शो के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, कुछ के हाथ में होर्डिंग दिखे तो कुछ लोगों ने अपने शो के टिकट दिखाए.

जिस स्टेडियम में बीबर का कॉन्सर्ट होना है, उसके पास ही डी.वाई. पाटिल हॉस्पिटल भी है. इमरजेंसी की स्थिति में मरीजों को सबसे पहले वहीं ले जाया जाएगा. इमरजेंसी सिचुएशन के मद्देनजर स्टेडियम के अलग-अलग हिस्सों में 600 ऐम्बुलेंस भी तैनात रहेंगी. इसके अलावा हार्ट के डॉक्टरों को भी यहां तैनात किया गया है. 

वहीं प्रभास को 5 सालों में बाहुबली के लिए 25 करोड़ रुपये दिए गए. जस्टिन के फैन्स का जबरदस्त क्रेज देखा जा सकता है. बीबर की फीस, ट्रैवलिंग, होटल खर्च और डिमांड पर 25 से 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मार्केटिंग, प्रमोशन, सिक्युरिटी और गवर्नमेंट परमिशन को भी मिला लें तो कुल खर्च 90 से 100 करोड़ रुपये होगा. 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top