आज होगा इंडिया में Justin Biber का धमाल

जस्टिन बीबर का बुधवार सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक कार्यक्रम चलेगा. जिसमें जस्टिन के शो 8 बजे होगा. आज रात सिंगर जस्टिन बीबर डी.वाई पाटिल स्टेडियम में आज पर्पज वर्ल्ड टूर में अपना जादू बिखेरने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं. इस शो को देखने जाने के लिए पूरे इंडिया से लोग मुंबई पहुंच चुके हैं लेकिन यहां पर पहुंचे फैंस का पार्किंग की वजह से परेशान होना पड़ सकता है. बीबर को लाइव देखने के लिए 45 हजार से ज्यादा लोगों के स्टेडियम में उमड़ने की उम्मीद है और मुंबई पुलिस ने स्टेडियम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 25 अधिकारियों के साथ 500 कर्मियों को तैनात किया है.

पार्किंग की सुविधा टिकट की कैटगरी के हिसाब से रखी गई है. इसमें 4000 वाली टिकट को GA1 की कटगैरी में रखा गया है जो सबसे सस्ती है और इसकी पार्किंग स्टेडियम से 4 किलोमीटर की दूरी पर रखी गई है. इसके अलावा 25000 की डायमंड, 15000 की प्लेटिनम, 10000 की गोल्ड और 7000 की सिल्वर टिकट वालों की पार्किंग स्टेडियम से 2 किलोमीटर की दूरी पर रखी गई है.

जस्टिन बीबर और 25 डांसर्स की उनकी टीम आठ बजे स्टेज पर आएगी और ये 90 मिनट तक परफॉर्म करेंगे. शो में वे पर्पज नाम की एल्बम के गानों पर परफॉर्म करेंगे. इसके अलावा वे बेबी और बॉयफ्रेंड जैसे हिट गानों को भी दर्शकों के सामने पेश करेंगे. लेकिन खास मौका उस समय होगा जब बीबर गिटार थामेंगे और स्टेज के बीचोंबीच वेलवेट के काउच पर बैठकर कोल्ड वाटर और लव योरसेल्फ परफॉर्म करेंगे. जस्टिन के साथ डांसरों के साथ ही बेहतरीन डीजे की टीम भी होगी. 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top