निर्माता-निर्देशक, नेता हो या अभिनेता सब रंगे Justin Biber के रंग में

कल शाम निर्माता हो या निर्देशक, नेता हो या अभिनेता सभी दिग्गज डी वाई पाटिल स्टेडियम में Justin Biber ने सबको अपने रंग में रंग लिया कल शाम पॉप मुंबई पर स्टार जस्टिन बीबर का खुमार जमकर चढ़ा. डी वाई पाटिल स्टेडियम 23 साल के सिंगर को सुनने के लिए खचाखच भरा हुआ था. भारत में पहली बार परफॉर्म करने वाले बीबर को सुनने के लिए कई सेलिब्रिटी भी पहुंचे थे. यहां कंसर्ट में आलिया भट्ट, श्रीदेवी, अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा और पूनम ढिल्लो जैसे सितारे तो पहुंचे ही थे साथ ही रॉबर्ट वाड्रा, अमर सिंह जैसी कई राजनीति हस्तियां भी दिखीं. उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी शो देखने पहुंचे थे.

रॉबर्ट वाड्रा अकेले नहीं बल्कि अपनी बेटी के लिए शो में पहुंचे थे. रॉबर्ट वाड्रा ने शो के बाद बताया कि वहां का क्राउड बहुत ही अमेजिंग था और उन्होंने शो को खूब इन्जॉय किया.इस कंसर्ट में बोनी कपूर और श्रीदेवी के साथ पूर्व एसपी नेता अमर सिंह भी पहुंचे. कुछ इस अंदाज में ये तीनों इस शो में नज़र आए.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे भी इस शो में रेड कार्पेट पर नज़र आए.आपको बता दें कि करीब पौने दो घंटे के शो के दौरान स्टेडियम में मौजूद हर कोई अपने मोबाइल में बीबर को कैद करना चाहता था. आयोजकों के मुताबिक शो में करीब 45 हजार लोगों की भीड़ जुटी थी. 1996 में माइकल जैक्सन के मुंबई आने के 21 साल बाद जस्टिन बीबर ने भी मुंबई पर अपनी पहचान छोड़ दी, जिसे लंबे वक्त तक मुंबई के लोग नहीं भूल पाएंगे

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top