
बिपाशा ने कहा, 'हम सिक्योरिटी लेकर नहीं आए और यहां बहुत भीड़ है इसलिए हम जा रहे हैं.' खबरों के मुताबिक बीबर को लाइव देखने के लिए 45 हजार से ज्यादा फैन्स कॉन्सर्ट में पहुंचे हैं. वहां मौजूद 50 फैन्स बेहोश हो गए. इन फैन्स का ट्रीटमेंट किया जा रहा है. पुलिस को भी भीड़ संभालने में खासी दिक्कत हो रही हैं. बता दें कि कॉन्सर्ट का टिकट 76000 रुपए तक का भी था, जिसे लोगों ने ईएमआई तक में भी लिया है. वहीं आयोजनकर्ता कंपनी के मुताबिक बीबर के शो का खर्च करीब 100 करोड़ का खर्च आया है.
बॉलीवुड से आलिया भट्ट, अर्जुन रामपाल, सोनाली बेंद्रे, बोनी कपूर, श्रीदेवी, रोहित रॉय, अरमान मलिक, मलाइका अरोड़ा, अरबाज खान सहित अन्य सेलेब्स पहुंचे तो नेताओं में अमर सिंह और सुशील कुमार शिंदे भी स्टेडियम में मौजूद रहे. जस्टिन के पहले डीजे वोक्स उर्फ एलेन वॉकर ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेस दी.