बिल्लो रानी (बिपाशा) नहीं देख पायी Justin Biber लाइव का कॉन्सर्ट

अभिनेता से लेकर नेता तक सभी मुंबई के डी वाई स्टेडियम पहुंचें .पॉप स्टार जस्टिन बीबर का खुमार इंडिया में भी लोगों के सि‍र चढ़ बोल रहा है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर शो देखने पहुंचे तो उनको इतनी भीड़ देखकर उन्हें पांच मिनट में ही लौटना पड़ा. कुल मिलाकर बिल्लो रानी Justin Biber लाइव का कॉन्सर्ट नहीं देख पायी 

बिपाशा ने कहा, 'हम सिक्योरिटी लेकर नहीं आए और यहां बहुत भीड़ है इसलिए हम जा रहे हैं.' खबरों के मुताबिक बीबर को लाइव देखने के लिए 45 हजार से ज्यादा फैन्स कॉन्सर्ट में पहुंचे हैं. वहां मौजूद 50 फैन्स बेहोश हो गए. इन फैन्स का ट्रीटमेंट किया जा रहा है. पुलिस को भी भीड़ संभालने में खासी दिक्कत हो रही हैं. बता दें कि कॉन्सर्ट का टिकट 76000 रुपए तक का भी था, जिसे लोगों ने ईएमआई तक में भी लिया है. वहीं आयोजनकर्ता कंपनी के मुताबिक बीबर के शो का खर्च करीब 100 करोड़ का खर्च आया है.

बॉलीवुड से आलिया भट्ट, अर्जुन रामपाल, सोनाली बेंद्रे, बोनी कपूर, श्रीदेवी, रोहित रॉय, अरमान मलिक, मलाइका अरोड़ा, अरबाज खान सहित अन्य सेलेब्स पहुंचे तो नेताओं में अमर सिंह और सुशील कुमार शिंदे भी स्टेडियम में मौजूद रहे. जस्टिन के पहले डीजे वोक्स उर्फ एलेन वॉकर ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेस दी. 


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top