
टीम ने होटल में कुल 13 कमरे बुक करने को कहा है इसी के साथ सुरक्षा कारणों से एक नहीं बल्कि दो फाइव स्टार होटल बुक किए जाएंगे. बीबर के ड्रेसिंग रूम के सभी पर्दे सफेद हों और कमरे में कांच का फ्रिज हो. इसी के साथ कमरे में 24 पानी की बोतलें, 4 एनर्जी ड्रिंक, 6 विटामिन वॉटर की बोतलें, 6 क्रीम सोडा और कई किस्म के फलों का जूस रखने को कहा गया है. खाने की भी एक लंबी लिस्ट दी गई है जिसमें वेज और नॉन वेज, दोनों किस्म का खाना शामिल है. इसी के साथ हेल्थ फूड के नाम पर नारियल पानी, बादाम शेक, प्रोटीन पॉउडर, ऑर्गेनिक शहद, केले, हर्बल चाय और फ्रेश फ्रूट भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं.
इसके अलावा जस्टिन बीबर की टीम को ले जाने के लिए 10 लग्जरी कारें, 2 वॉल्वो बसें और एक रॉल्स रॉयस गाड़ी बुक कराने का इंतजाम भी करना होगा. जस्टिन बीबर को जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ महाराष्ट्र पुलिस की सुरक्षा भी उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. बीबर के अपने 8 सुरक्षा गार्ड भी उनकी सुरक्षा में साथ रहेंगे. होटल से स्टेडियम तक बीबर सड़क के रास्ते नहीं बल्कि चॉपर से जाएंगे. बीबर की ट्रैवलिंग डिमांड को देखते हुए आयोजकों को एक प्राइवेट जेट बुक करना पड़ सकता है. इसी के साथ बीबर के साथ उनका सोफा सेट, प्ले-स्टेशन, वॉशिंग मशीन और टेबल-टेनिस की टेबल जैसे कई सामान भी भारत आएंगे