Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Justin Bieber, Amjad Ali Khan , journey , Autograph, Sarod, Varun Bahl instrument Silk, prints of flower Metallic gold sitar tabla of traditional Indian music Rohit Force Velvet Cotton Jacket, White Fox (India) Purpose World Riddhima, Platinum, Gold Ruby and Marquez Diamond Mala Amit Agarwal Khadi Jacket Anamika Bibar's mother Patricia Mallet Dress Chanderi Silk Krishna Mehta, Indian-Western style, Formal shirt Manavangwani shoes cap Young designer Prasenjit painted denim jacket Dhruv Kapoor Hoodir Ragini Ahuja Bomber Jacket

अनामिका ने बीबर की मां पैट्रिशिया मैलेट के लिए ड्रेस तैयार किया है, जो उनके साथ भारत आएंगी. उन्होंने जैकेट तैयार किया है जो चंदेरी सिल्क से बनाया गया है. कृष्णा मेहता ने भारतीय-पश्चिमी शैली में फॉर्मल शर्ट तैयार किया है, जो वह बीबर को देंगे. मानव गंगवानी ने बीबर (23) के लिए खास जूते और टोपी तैयार किए हैं. युवा डिजाइनर प्रसेनजीत दास ने हाथों से पेंट किया हुआ डेनिम जैकेट तैयार किया है. ध्रुव कपूर ने हूडी तैयार किया है और रागिनी आहूजा ने बीबर को गिफ्ट में देने के लिए बॉम्बर जैकेट तैयार किया है.
अमजद अली खान ने गिफ्ट के बारे में पूछे जाने पर बताया, “वह हजारों पीढ़ी के लिए आदर्श हैं और जो प्यार उन्होंने पैदा किया है उसे देखना बहुत शानदार है. यह उनकी पहली भारत यात्रा है, इसलिए यह एक भारतीय कलाकार का स्वागत का भाव है.”
उन्होंने कहा, “यह एक यात्रा के अनुकूल सरोद है..जो स्मृतिचिह्न् से बढ़कर है. यह एक बाएं हाथ से बजाने वाला सरोद है और मैं समझता हूं वह बाएं हाथ से गिटार बजाते हैं.” दिग्गज डिजाइनर रोहित बल, वरुण बहल, अनामिका खन्ना, कृष्णा मेहता, अमित अग्रवाल, रिद्धिमा कपूर साहनी और मानव गंगवानी ग्रैमी पुरस्कार विजेता गायक को स्मृतिचिह्नों को देने के लिए एक साथ आए हैं.
COMMENTS