Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Kangana Ranaut, Amitabh Bachchan, Rishi kapoor

फिल्म का नाम तेजू रखा गया है। दरअसल ये कहानी एक ऐसी बुजुर्ग महिला की है जो अपनी लाइफ खुलकर जीना चाहती है और ' कब्र में पैर ' होने के बावजूद दुनिया से रुख़सत होने की कोई ख़्वाहिश नहीं रखती। ये फिल्म इस साल दिसंबर में शुरू होगी और 2018 में रिलीज़ होगी। फिल्म हिमालय की वादियों में शूट की जायेगी। कंगना इस फिल्म की स्क्रिप्ट खुद ही लिख रही है।
कहानी में उनके जीवन के कई पहलू होंगे। कंगना का बचपन उनके ग्रैंड पैरेंट्स के साथ बीता है और उन्हें बुजुर्गों के जीवन और एक उम्र के बाद उनको इग्नोर किये जाने का एहसास भी है। कंगना इन दिनों झाँसी की रानी के जीवन पर बन रही फिल्म मणिकर्णिका में काम कर रही हैं। उनके फिल्म तेजू , कंगना के बनाई प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका फिल्मस के बैनर पर लॉन्च होगी।
COMMENTS