Kangna Runaut पहुंची गंगा घाट

कंगना रनौत अक्‍सर अपने किरदार में उतरने के लिए हर संभव कोशिश करती हैं बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट जल्द ही रानी लक्ष्मीबाई के रूप में नजर आने वाली हैं. डनकी फिल्म 'मणिकर्णिका- क्वीन ऑफ झांसी' की रिलीज आउट हो गई है. कंगना ने गुरुवार को दशाश्‍वामेध घाट पर अपनी फिल्‍म का 20 फुट लंबा पोस्‍टर रिलीज किया और इस मौके पर वह गंगा मैया की आरती करते हुए और डुबकी लगाते हुए नजर आईं. फिल्म की टीम के साथ बनारस में कंगना ने फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया. कंगना ने टीम के साथ नाव की सवारी का मजा भी लिया. 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने ट्रेडिशनल लुक कैरी किया हुआ था. पीच कलर की मराठी अंदाज में पहनी गई साड़ी में कंगना गंगा में उतरीं और पांच बार डुबकी लगाई. इमें वह काफी क्लासी लग रही थीं. बता दें कि फिल्म की टीम ने पोस्टर लॉन्च के लिए बनारस को इसलिए चुना क्योंकि यहीं पर रानी लक्ष्मीबाई का एक मराठी ब्राह्मण परिवार में जन्म हुआ था. . इस मौके पर फिल्म के निर्देशक कृष, गीतकार प्रसून जोशी और म्यूजिक कंपोजर शंकर, एहसान और लॉय भी मौजूद थे. फिल्म अगले साल 27 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म में अपने किरदार को सशक्त बनाने के लिए कंगना तलवारबाजी और घुड़सवारी सीख रही हैं

इस मौके कंगना के अलावा फिल्‍म की पूरी टीम, गायिका रिचा शर्मा, संगीत निर्देशक शंकर एहसान लॉय और लेखक प्रसून जोशी भी मौजूद थे. फिल्म 'मणिकर्णिका: द क़्वीन ऑफ़ झांसी' में कंगना रानी लक्ष्‍मीबाई के किरदार में नजर आने वाली हैं.

कंगना दशश्वमेघ घाट पर शाम की आरती के वक्‍त रानी लक्ष्मीबाई की पोशाक में गंगा के किनारे आईं. वहां उन्होंने पहले गंगा स्तुति की, फिर गंगा पूजन किया, जल और दूध से मां गंगा का अभिषेक किया और आरती करने के बाद उतर पड़ी गंगा में डुबकी लगाने के लिये. उन्होंने पांच डुबकी लगाई और हर हर गंगे कहते हुए बाहर निकली 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top