Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Kangna Runaut, Ganga Ghat, Dashashwamedh Ghat, 'Manikarnika - Queen of Jhansi, Traditional Look

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने ट्रेडिशनल लुक कैरी किया हुआ था. पीच कलर की मराठी अंदाज में पहनी गई साड़ी में कंगना गंगा में उतरीं और पांच बार डुबकी लगाई. इमें वह काफी क्लासी लग रही थीं. बता दें कि फिल्म की टीम ने पोस्टर लॉन्च के लिए बनारस को इसलिए चुना क्योंकि यहीं पर रानी लक्ष्मीबाई का एक मराठी ब्राह्मण परिवार में जन्म हुआ था. . इस मौके पर फिल्म के निर्देशक कृष, गीतकार प्रसून जोशी और म्यूजिक कंपोजर शंकर, एहसान और लॉय भी मौजूद थे. फिल्म अगले साल 27 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म में अपने किरदार को सशक्त बनाने के लिए कंगना तलवारबाजी और घुड़सवारी सीख रही हैं
इस मौके कंगना के अलावा फिल्म की पूरी टीम, गायिका रिचा शर्मा, संगीत निर्देशक शंकर एहसान लॉय और लेखक प्रसून जोशी भी मौजूद थे. फिल्म 'मणिकर्णिका: द क़्वीन ऑफ़ झांसी' में कंगना रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नजर आने वाली हैं.
कंगना दशश्वमेघ घाट पर शाम की आरती के वक्त रानी लक्ष्मीबाई की पोशाक में गंगा के किनारे आईं. वहां उन्होंने पहले गंगा स्तुति की, फिर गंगा पूजन किया, जल और दूध से मां गंगा का अभिषेक किया और आरती करने के बाद उतर पड़ी गंगा में डुबकी लगाने के लिये. उन्होंने पांच डुबकी लगाई और हर हर गंगे कहते हुए बाहर निकली
COMMENTS